Header Ads Widget

Pro Adsense Kya Hai? Aur Account Kese Banate Hain Iska

दोस्तों हम आज इस पोस्ट में Adsense Kya Hai? Aur Account Kese Banate Hain Iska वो भी बिलकुल फ्री गूगल एडसेंस क्या है और इसका अकाउंट केसे बनाते हैं?इसे के बारे में आज हम बात करने वाले हैं 

दोस्तों आज हम Google Adsense Kya Hai इसके बारे में बात करने वाले हैं वैसे ये एक बहुत बड़ा ही गूगल का प्लेटफोर्म हैं जहाँ पर पूरी दुनीया के लोग लाखों रुपये प्रतिदिन कमाते हैं कुछ तो गूगल पर अपना ब्लॉग बनाकर कमाते हैं और कुछ लोग यूट्यूब पर अपना चैनल Grow करके लाखों रुपये कमाते हैं अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं की हम पैसे केसे कमायें तो आपको कोई टेंसन करने की बात नहीं हैं तो दोस्तों गूगल एडसेंस यह मेरा तो भरोसेमंद प्लेटफोर्म हैं और काफी बेहतरीन भी है 



दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं या फिर You Tube चैनल बना रहे हैं तब आपको यह जानकारी भी होनी चाहिये की Adsense Kya Hai? इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिये तभी आप इसमें Success हो पाएंगे


     Google Adsense Kya Hai? 

    दोस्तों Google Adsens एक कम्पनी है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एड्स दिखाकर पैसे कम सकते हैं या फिर You Tube Videos पर भी अपने विज्ञापन दिखाकर आप उससे पैसे कम सकते हो यह एक Advertisement Platform है जिसके जरिए आप किसी भी ब्लॉग को Approoved करा सकते हो और पैसे कमाना शुरू कर सकते हो 

       .  Pro Blog Post Kaise Likhe Jo Google Par Rank Karen


       .  Pro Seo Kya Hai? Kaam Kese  karta he(What is SEO in Hindi?)



    Adsense Kya Hai? और इसके क्या फायदे हैं 

    दोस्तों आप भी देख सकते हो की Google पर Search करके की Google Adsens के जैसे काफी Platforms हैं जहाँ से भी पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन Google Adsens कि बराबर कोई भी आपको पैसे नहीं देगा मैंने भी काफी Platforms यूज़ करके देख लिए हैं लेकिन सबसे अच्छा Google Adsens लगा हैं वैसे आपकी मर्जी हो उसे यूज़ करिए आप लोग लेकिन मेरी तरह ही लोग Google Adsens के Platforms का ही प्रयोग कर रहे हैं दुनीया भर में भी लोग इसी का उपयोग करते हैं वैसे गूगल एडसेंस का उपयोग ज्यादातर लोग क्यों करते हैं इसके निम्न कारन हैं जैसे 

    1. दोस्तों आपने सुना ही होगा की गूगल एडसेंस भी स्वयं गूगल का ही Platform है जो की खुद ही अपने गूगल परपने विज्ञापन दिखने में हमारी मदद करता है और गूगल का ही ब्रांड है गूगल एडसेंस 

    2. दोस्तों आपको यह भी ध्यान में रखना हैं की कुछ Platforms Publishers के लिए भी पैसे लेते हैं लेकिन यह बिलकुल फ्री है इसीलिए लोग इसे ज्यादा उपयोग करते हैं क्योंकि जैसे हम भी अपने ब्लॉग पर गूले एडसेंस का उपयोग करके पैसे कमाएंगे वो भी बिलकुल फ्री में बस आपको महनत करनी होगी अपने ब्लॉग पर बाकि सब फ्री में होगा 

    3. दोस्तों आपने गूगल पर सर्च भी किया होगा की इसे लोग कितने यूज करते हैं तो आपको में बता दूं की इसे गूगल के अनुसार 2 मिलियन लोग इसे यूज करते हैं जिससे पता चलता है की यह एक भरोसेमंद Platform है और इसमें आपके पैसे भी नहीं फसते हैं अगर आपके 100$ हो गए हैं तो आप इसमें से तुरंत ही Payout कर सकते हो इसमें आपका पेमेंट फसेगा नहीं आपके खाते में डायरेक्ट ही आजयेगे 

    Adsense Kya Hai?इसके अकाउंट के लिए क्या चाहिये?

    दोस्तों अगर आप भी एडसेंस में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप भी बना लिजीये क्योंकि इसके लिए कुछ चीजें होनी अनिवार्य हैं अगर वो चीज भी आपके पास नहीं हैं तो आप एडसेंस में अपना अकाउंट नहीं बना सकते हो मैंने कुछ पॉइंट में दर्शाया है आप उसे देख लीजियेगा 

    1. आपके पास सबसे पहले एक गूगल जीमेल अकाउंट होना चाहीये वैसे तो सभी के पास होते हैं लेकिन आप उसे नया बनायें क्योंकि गूगल एडसेंस की पालिसी के अनुसार वह Pan Card या अन्य दस्तावेजों से मैच करता है लेकिन आप आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हो गूगल एडसेंस की पालिसी बहुत ताज होती है इसलिए आप कोई भी लापरवाही मत करना 

    2. आपके पास कोई भी या किसी तरह का एक ब्लॉग होना चाहिये अगर नहीं हैं तो आप एडसेंस अप्रूवल नहीं ले पाएंगे इसलिए आप अपना खुद का फ्री वाला ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपके पास पैसे हैं तो आप Paid वाला ब्लॉग बना सकते हो 

    दोस्तों आपने देखा है की आपने गूल्गे एडसेंस अप्रूवल ले लिया और आपने कुछ गलत कर दिया हैं तो आपका एडसेंस अकाउंट डिलीट या डिसेबल्ड कर दिया जाता है और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है इसलिए निचे दी गयी बातों का ध्यान रखना हैं जिससे की आपका एडसेंस अकाउंट बना रहे 

    1. देखीये दोस्तों आपने क्या करना है सबसे पहले आपको एक्ब्लोग बनाना हैं ब्लॉग बनाने केबाद उसकी सभी सेटिंग करनी है सेटिंग के बाद आपको पोस्ट या आर्टिकल लिखने हैं जो की Seo Frindly होनी चाहिये और कौपी या पेस्ट आर्टिकल नहीं चलेगा इसलिए आपका कंटेंट क्वालिटी होना चाहिये और एडसेंस उसी कांटें को महत्व देता हैं  

    2. आपके ब्लौग पर Unique आर्टिकल होने चाहिये और पर्याप्त भी जब आप अपने ब्लॉग पर शुरुआत करते हैं तो आपके ब्लॉग पर कम से कम 20  Unique आर्टिकल होने चाहिये और में आपको अपना अनुभव शेयर करते हुए जानकरी दूंगा की आपको कम से कम 500 वर्ड्स और जादा से ज्यादा 2500 वर्ड्स लिखें 

    3. आपने किसी और का आर्टिकल चोरी नहीं करना हैं आपको अपने आप ही अपना आर्टिकल लिखना चाहिये एडसेंस पालिसी के अनुसार किसी दुसरे का आर्टिकल चोरी नहीं करना हैं या कोई भी गैर सामग्री नहीं होनी चाहिये 

    4. दोस्तों आपको ध्यान देकर पढ़ना चाहिये की आपका आर्टिकल Unique Content होना चाहिये और Original भी होना चाहिये कहीं से Copy किया गया Content चोरी कांटें कहलाएगा 


    Adsense Kya Hai? Aur Account Kese Banate Hain

    Step1. 

    सबसे पहले आपको गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद आपको चित्र द्वारा समझाया गया है जैसा की चित्र मैं दिखाई दे रहा है वैसा दिखाई देगा 



    Step2.

    दोस्तों अगर आपके पास अपना खुद का जीमेल अकाउंट है तो आपको Sign In पर जाना होगा SIGN IN पर जाने के बाद अपना जीमेल डालें अगर आपके पास एडसेंस अप्रूवल नहीं है और नया एडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपको SIGN UP NOW पर क्लिक करना होगा 

    Step3. 

    जैसा की आपको चित्र में दर्शाया गया हैं वैसा आपको दिखाई देगा आपको अपना Url डालना होगा जो की आपके ब्लॉग वेबसाइट का होगा अपनी वेबसाइट का Url और जीमेल आई डी Enter करनी होगी 


    Step4. 

    दोस्तों जैसा की आपको चित्र में Get helpful Adsens Info At That Email Address के नीचे Yes या No में से एक Option को चुनना होगा और फिर Save And Continue पर क्लिक करें 

    Step5. 

    दोस्तों में आपको चित्र दे दे कर समझा रहा हूँ की आपको बाद में कोई भी परेशानी ना आये तो आपको नीचे में एक और चित्र दूंगा तो आपको ऐसा ही दिखाई देगा और आपको Terms&Condition को पढ़कर उन्हें Accept कर लेना हैं 



    Step6.

    Continue To Adsens पर क्लिक करना हैं तब आपका एडसेंस अकाउंट बना चूका होगा और फिर आप अपना एड्रेस और जरुरी जानकारी डालकर और Payment एड्रेस और जरुरी जानकारियां डालकर Submit कर देना हैं 

    दोस्तों आपने जो ब्लॉग की लिंक डाली हैं एडसेंस टीम उस ब्लॉग को चेक करेगी अगर आपको एडसेंस अप्रोवल मिलना होगा तो एडसेंस टीम देगी वरना साफ़ मना कर देगी और आपको कुछ दीनों बाद गूगल की तरफ से एक जीमेल के जरिए सूचित कर दीया जायेगा की आपकी वेबसाइट पर Approoval या Rejection होने की जानकारी देगा 

    Aprooval मिलाने के बाद आपको जहाँ विज्ञापन दिखने हैं वहां Ad Codes लगाने पड़ते हैं और आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दीखाना शुरू हो जायेंगे और आप किस तरह का ऐड दिखाना चाहते हैं उसी प्रकार का आप एडसेंस में से चयन करें या आप ऑटो एड्स का उपयोग कर सकते हैं 

    कई बार दोस्तों हमें एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पता हैं और फिर आप परेशान हो जाते है इसलिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है आपको आपकी साईट पर रिजेक्शन मिल जाता हैं तो आपको उसका कारन भी बताया जायेगा इसलिए आप उस कारन को देखने के बाद अपने हिसाब से सुधर कर लिजीयेगा और फिर दुवारा से Apply कर देना 

    Adsense Kya Hai? और केसे काम करता है 

    दोस्तों आपको भी पता हैं की ये डिजिटल मार्केटिंग का जमाना हैं यहाँ पर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनी ऑनलाइन विज्ञापन पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहीं हैं और एडसेंस इन कम्पनीयों से विज्ञापन लेकर आपकी वेबसाइट पर दिखती हैं यहाँ पर विज्ञापन देने वाली कम्पनीयों को Advertiser कहते हैं और विज्ञापन दिखने वाले ब्लॉग को Publisher कहते हैं Publisher वह होता हैं जो की अपने ब्लॉग पर अप्रूवल लेने के  बाद विज्ञापन दिखता हैं Advertisement करने वालों से एडसेंस पैसे लेता है और उसमें से कुछ हिस्सा Publisher को जैसे (68%) पब्लिशर को दे देता है 

    Adsense Kya Hai? और एडसेंस से पेमेंट केसे मिलाता है 

    दोस्तों आपको एडसेंस अपनी पालिसी के अनुसार 100$ होने के बाद हर महीने की 21 तारीख को आपका पेमेंट Release कर देता हैं जैसे की हमने इस Paragraph की शुरुआत में बताया हैं की इसके लिए आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100$ होने अनिवार्य हैं गूगल एडसेंस आपके पैसे Wire Transfer के जरिए आपके बैंक अकाउंट में भेज जाते हैं आमतौर पर अकाउंट में पैसे जमा होने में 5 से 15 दिन लगते हैं अगर आपका पेमेंट 15 दिनों के अन्दर आपके बैंक खाते में जमा नहीं होते हैं तो आपको एक फॉर्म के माध्यम से गूगल की सपोर्ट टीम को जानकारी दे सकते हैं जिससे आपका पेमेंट ट्रैक किया जा सकता है की आपका पेनेट कहा हैं 

    Adsense Kya Hai? और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 

    जब आप अपने एडसेंस से अपनी कमाई शुरू करेंगे तो आप इन प्रशनों का अध्धयन जरुर करेंगे क्योंकि इनका उपयोग एडसेंस एअर्निंग को Calcute करने में किया जाता है 
    इनमें से कुछ एडसेंस Relative important प्रशन हैं 

    1. Impressions : User के Device में कितने एड्स लोड हुए यह उनकी जानकारी देता है 


    2. Cost Per Click (CPC) : जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा लगाये गए एड्स पर क्लिक करता है तो कुछ अमाउंट मिलाता है हर एक क्लिक से कितने पैसे मिलते हैं यह CPC द्वारा ही पता चलता हैं CPC का निर्धारण Advertiser के द्वारा ही निर्धारित होता है और उन्हीं के द्वारा तय भी किया जाता है 


    3. Click Through Rate (CTR) : ads को impressions की तुलना में कितने क्लिक आ रहे हैं यह CTR से पता चलता है


    कुछ प्रश्न भी हैं जो की आप खुद से समझ जायेंगे 

    Conclusion : Adsense Kya Hai

    दोस्तों गूगल एडसेंस एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिससे की आप खुद से ऑनलाइन घर बैठे अपनी इनकम कर सकते हैं और कुछ अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ महानत करनी हैं जिससे की आपका ब्लॉग सुन्दर और पोस्ट या आर्टिकल स्वच्छ हों जिससे की एडसेंस अप्रूवल आपको जल्दी मिल सके 

    कुछ लोग मैंने देखे हैं की उनको एडसेंस अप्रूवल के लिया काफी मेहनत करनी पड़ती हैं और तब भी एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पता है इसका मुख्या कारन एडसेंस की Strict Rules और Policies हैं 

    वैसे दोस्तों एडसेंस अप्रूवल लेना उतना मुश्किल काम भी नहीं हैं आपको बस ऐसे कंटेंट या आर्टिकल डालने हैं जो की अपने आप में Original हों और उसमें कुछ गलत सामग्री न हो 

    विशेष सूचना 

    दोस्तों मैंने जो बात इस पोस्ट के माध्यम से बताई हैं आपको लगता है की आपको या नए ब्लॉगर को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पोस्ट या आर्टिकल लिखने में आसानी होगी और एडसेंस अप्रूवल लेने में कोई भी कठिनाई नहीं होगी हमने इस पोस्ट के माध्यम से Basic जानकारीयांदी हैं और मुझे और मेरी Team को उम्मीद है की आपको यहाँ पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सब कुछ समझ में आ गया होगा और आपको यह भी समझ आजायेगा की Blogger  Adsense Kya Hai उम्मीद है की आप जल्द ही पोस्ट को पढ़कर सीख जायेंगे और आपको ये पोस्ट पसंद भी आई होगी 


    दोस्तों हम ऐसे ही आपके लिये पोस्ट और आर्टिकल लाते रहेंगे आप हमारी इसी साईट को Daily चेक करते रहना 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ