Header Ads Widget

Pro Google Adsense Auto Ads Setup Kaise Karen - Full Guide

दोस्तों हम आज बात करने वाले हैं Pro Google Adsense Auto Ads Setup Kaise Karen - Full Guide और गूगल एडसेंस के ऑटो एड्स सेटअप कैसे करें आज हम  Google Adsense Auto Ads Setup Kaise Karen हम आज इसकी ही बात करने वाले हैं 




दोस्तों अगर आप का भी यही सोच रहे है कि Google Adsense Auto ads Setup Kaise Karen तो इस पोस्ट में हम गूगल ऐडसेंस के ऑटो एड कोड को अपने ब्लॉग में लगाना सीखेंगे दोस्तों आपका ब्लॉग चाहे Wordpress पर हो या Blogger पर आज हम दोनों की बात करेंगे

     

    Google Adsense Auto ads Setup Kya Hai

    दोस्तों जब हम या आप कोई ब्लॉग बनाते हैं वो चाहे blogger पर हो या wordpress पर किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर क्यों न हों और आपको उस प्लेटफार्म में गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है और आपको पता नहीं है की Google Adsense Auto ads Setup Kya Hai तो आपको चिंता करने की बात नहीं हैं क्योंकि हम इस पोस्ट में ऐसी ही बात करने वाले हैं 

    तो दोस्तों आप भी अपने ब्लॉग पर एड्स लगाना चाहते हैं और एडसेंस अप्रूवल आपको मिल गया है और एड्स का सेटअप करने वाले हैं तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही जरुरी है 

    दोस्तों अगर आपको Google Adsense Aprooval मिल गया है और आप उस ब्लॉग में एड्स कोड लगाकर एड्स शो करना चाहते हैं पर आप एड्स कोड लगाना नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हैं 

    दोस्तों Google Adsense Auto ads Setup आप करना चाह रहे हो और अपने ब्लॉग पोस्ट में एड्स लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं जो आपको अच्छा लगे आप उसे कर सकते हैं 

    1. दोस्तों पहला एड्स सेटअप करने का तरीका तो ये है की आप अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में जाकर आप अपना एक Post Feed आपने बनाना हैं बनाने के बाद आपको उसका एड्स कॉड लेकर आपने अपने ब्लॉग की पोस्ट में आना हैं और आने के बाद आपको अपने पोस्ट को HTML में करना हैं और आप जहाँ एड्स लगाना चाहते हैं वहां उसे पेस्ट कर देना हैं एड्स शो होने लगेंगे 

    2. और दूसरा सेटअप ये है दोस्तों की आपको अपने गूगल एडसेंस आप्शन में जाना है और जाने के बाद आपको उसमें आप जिस साईट पर एड्स लगाना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करना हैं और क्लिक करने केबाद आप आपको दाहिने साइड में देखना हैं Auto Ads आपको दिकाई देगा आपको उसे इनेबल कर देना हैं इनेबल कर देने के बाद आपके ब्लॉग पर आपको कहीं भी कोई कोड नहीं डालना हैं अपने आप एड्स शो होने लगेंगे 


    दोस्तों अगर आप खुद से अपने ब्लॉग पर एड्स कोड लगा रहे हैं तो ये आप पर डिपेंड करता हैं की आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कितने और कहाँ एड्स लगाने हैं अगर आप यह कर सकते है तो यह आईडिया भी काफी अच्छा है लेकिन सब कुछ आप पर निर्भर रहेगा 

    Google Adsense Auto ads Setup

    लेकिन दोस्तों अगर आप Auto Ads का चयन करते हो तो फिर आपको सिर्फ एक बार एड्स कोड अपने ब्लॉग में डालना हैं और फिर बस आपको पोस्ट या आर्टिकल लिखते हुए जाना है यह गूगल तय करेगा की आपके पोस्ट और पेजेज पर कहाँ और कितने एड्स लगाने हैं और यह आईडिया भी काफी अच्छा है आपको जो आईडिया अच्छा लगे आप किसी का भी चयन कर सकते हो

    दोस्तों अगर आप मेरे अनुभव के ख्याल से देखें तो आपको में बता दूं की आप आपको एड्स कोड डालने से अच्छा तो आप अपने ब्लॉग पर एक ही बार एड्स कोड डालें और आप्को अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में जाएँ और जाने के बाद आपको ऑटो एड्स का ही चयन कर लेना चाहिये क्योंकि आपको फिर टेंसन करने की जरुरत नहीं हैं आपको गूगल को ही चयन कर देने के लिए छोड़ देना है क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में एड्स कोड लगायेंगे तो आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक हो या न हो क्योंकि आप शायद लालच में डूबकर ज्यादा एड्स लगा दें और फिर आपकी पोस्ट रैंक न हो इसलिए आपको गूगल पर ही निर्भर रहने देना हैं ये गूगल तय करेगा की उसे एड्स किस लोकेशन पर लगाने हैं 


    चलिए दोस्तों हम आजके मुख्या समाचारों पर नजर डालनी चाहिये मुख्या समाचार है Google Adsense Auto ads Setup Kaise Karen

    Google Adsense Auto ads Setup Kaise Karen

    Google Adsense Auto ads Setup Kaise Karen इसके लिए सबसे पहले दोस्तों आपको अपने  Adsense account में Login करना हैं और फिर बाएं साइड में आपको ADS के ऊपर क्लिक करना हैं जैसा की आपको चित्र में दर्शाया गया है आपको उसी तरह करना हैं 

     


    दोस्तों आपको एड्स के ऊपर क्लिक करने के बाद गूगल एडसेंस के दाहिने साइड में आपको Overview दिखेगा और नीचे जाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम दिखाई देगा और फिर आपको उसके सामने Auto Ads दिखाई देगा Auto Ads के नीचे शायद आपको Off लिखा दिखाई देगा और आपको उसके जस्ट थोडा सा आगे एक पेन सा छपा हुआ आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना हैं अगर आपको समझ नहीं आया है तो निचे मैंने आपके लिए चित्र दिया हैं चित्र को देखें 

    आपको उस पेन पर क्लिक करते ही जो आपके ब्लॉग का होम पेज है आपको उसमें एड्स जुड़े हुए दिखाई देंगे और साथ ही आपको आपके बोग का यूआरएल दिखाई देगा और यूआरएल के  सामने आपको Auto Ads Off लिखा दिखाई देगा और उसके सामने गेट कोड लिखा दिखाई देगा उसमें आपको Auto Ads Off लिखा दिखाई देगा आपको बस उसे Auto Ads को On कर देना हैं 

    लेकिन आपको Auto Ads को Onरने के बाद आपको गेट कोड पर क्लिक करना हैं और वहां से कोड को कॉपी करना हैं कोड को कॉपी करने के बाद नीचे आपको Apply to Site के ऊपर क्लिक करना हैं और फिर सेव बटन पर क्लिक कर देना हैं आपके समझ नहीं आया है तो चित्र दिए हैं नीचे आप उन्हें देख लीजियेगा 


    दोस्तों अब आप Google Adsense का Auto ads Code जिसे आपने अपने गूगल एडसेंस प्रोफाइल से कॉपी किया था आपको उसी को Blogger या Wordpress के Head सेक्शन में डालें और फिर इसे सेव कर दे लेकिन आपको ध्यान रहे की हेड सेक्शन आपको केवल थीम में ही मिलेगा और कोड सेव होने के कम से कम एक घंटे के बाद आपके ब्लॉग पर आपको एड्स शो होने लगेंगे 

    Google Adsense Auto ads Setup Kese Karen Blogger Main

    दोस्तों अगर आपको नहीं पता है की आपको एड्स कोड blogger में कहाँ डालना है तो आपको अपने blogger के डैशबोर्ड में जाना हैं और डैशबोर्ड में जाने के बाद आपको Theme Section में जाना हैं 

    दोस्तों और फिर आपको Theme Section में जाने के बाद आपको दाहिने साइड में Theme के सामने आपको Customise का लाल बटन दिखाई देगा और आपको उसके सामने Draw का चिन्ह आपको दिखाई देगा आपको उस Draw के बटन पर क्लिक करना हैं और उसमें कई आप्शन आ जायेंगे आप्शन आने के बाद आपको सिर्फ Edit Html के ऊपर क्लिक करना हैं आप Edit Html के ऊपर क्लिक करने के बाद आप अपने Theme Section में पहुँच जायेंगे 

    Theme Section आपके सामने ओपन हो जायेगा आपको अपने ही थीम में देखना हैं की वहां पर आपको पांचवे या छठे लाइन नंबर पर आपको <head> आपको यह लिखा दिखाई देगा अगर आपको यह कोड नहीं मिलाता है तो आपको अपने थीम सेक्शन में कहीं भी क्लिक करना हैं और क्लिक करने के बाद आपको Ctrl+F कर देना हैं और यहसब कर देने के बाद आपको यह कोड कॉपी कर लेना हैं <head> जो आपको मैंने कोड दिया हैं वो आपको Ctrl+F कर देने के बाद आपको वहां पेस्ट करना हैं और फिर यह कोड आपके सामने होगा 


    <head> सेक्शन के सामने आपको क्लिक करना हैं और क्लिक करने के बाद आपको ENTER PRESS करना हैं ENTER PRESS करने के बाद आपको अब आप Google Adsense का Auto ads Code जिसे आपने अपने गूगल एडसेंस प्रोफाइल से कॉपी किया था आपको उसी को वहां पेस्ट कर देना हैं और फिर आपको थीम सेव कर देनी हैं अब यहाँ Blogger का काम समाप्त हो गया है वैसे अगर आपकी समझ में नहीं आया है तो आपको नीचे चित्र में देख लेना हैं 


    दोस्तों आपको इतना कर देने के बाद आपको सिर्फ 1 घंटे का वेट करना हैं आपके Blogger Blog में Adsense का Auto ads शो होने लगेंगे 

    Google Adsense Auto ads Setup Kese Karen Wordpress Main

    अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आको भी सेम blogger की तरह ही करना हैं Google Adsense Auto ads Setup Wordpress में करने के लिए आपको वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में जाना हैं और उसे लॉग इन करना हैं 

    WordPress Admin Panel को लॉग इन करने के बाद बाएं साइड में नीचे Appearance पर आपको क्लिक करना हैं और क्लिक करने के बाद उसमें कई आप्शन आ जायेंगे आपको सिर्फ Theme Editor पर ही क्लिक करना हैं 

    वैसे दोस्तों अगर आपको Theme Editor का आप्शन दिखाई नहीं दे रहा हैं तो यहाँ एक Guide है और आप जो मैंने लिखा है आपको बिलकुल ऐसे ही करना हैं और इसे Enable कर देना हैं 

    Theme Editor के ऊपर क्लिक करते ही आपको थीम कोड दिखयी देगा अब दाहिने साइड में आपको Theme Files के सेक्शन में एक आप्शन दिखाई देगा जो की आपको इस heder.php ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
     
    दोस्तों वर्डप्रेस थीम में यह सातवां या आठवां लाइन होगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपने जैसा blogger में किया था सेम आपको वैसे ही करना हैं अगर आपकी समझ में नहीं आया है तो मैं आपको चित्र दे दूंगा आपको उसमें देखकर सभी सेटिंग करनी होंगी 


    आपको सिर्फ इतना ही करना हैं इतना करने के कम से कम आधा घंटे के बाद आपके ब्लॉग पर एड्स शो होने लगेंगे 

     Google Adsense Auto Ads Setup Karane ke Baad Auto Ads Not Showing WordPress

    दोस्तों वैसे तो आपने जयादातर सही ही किया होगा लेकिन आपने सही किया है और फिर भी एड्स शो नहीं हो रहे हैं 

    तो आपको एडसेंस कोड डालने में कहीं पर गलती कर दी है इसलिए आप सही से सेटिंग कीजिये सब कुछ सही होगा और एड्स भी शो होने लगेंगे लेकिन एड्स शो नहीं हो रहे हैं तो आपको मैंने दी गयी विशेष सूचना दी है आप उसे पढ़ लीजियेगा 

    विशेष सूचना :

    तो दोस्तों हमने यहाँ पर सीखा हैं की Google Adsense Auto ads Setup Kaise Karen  दोस्तों जो मैंने आपको यहाँ बताया है अगर आपके समझ में यह टॉपिक नहीं आया है तो आप मुझे सिर्फ कमेन्ट कर दीजिये गा में आपकी पूरी सहायता करूँगा में आपको अपना कांटेक्ट नंबर दे दूंगा सिर्फ आप मुझे कमेंट कीजिये फिर में आपकी सहायता कर दूंगा 

    महत्वपूर्ण सवाल :

    दोस्तों अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है इस Google Adsense Auto ads Setup Kaise Karen पोस्ट के लिए तो आप मुझे बिना किसी के पूछे कमेंट कर सकते हैं में आपकी पूरी सहायता करूँगा 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ