Header Ads Widget

Pro Seo Kya Hai? Kaam Kese karta he(What is SEO in Hindi?)

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Seo Kya Hai और इसे कैसे करते हैं Seo एक Search engine Optimization है ये पोस्ट  को रैंक करने मैं हमारी मदद करता हैं ||

SEO क्या है? यह क्यों जरुरी है कैसे काम करता है? ब्लॉग/ वेबसाइट की rank और traffic कैसे बढ़ाएं? SEO क्या होता है What is Search Engine Optimization in Hindi

दोस्तों हर ब्लॉग्गिंग करने वाला बंदा यही चाहता है की जल्दी से हमारी पोस्ट रैंक कर जाये जिससे हमारी अर्निंग ज्यादा से ज्यादा हो | Seo क्या है इसीलिए हम विस्तार से बात करेंगे इसीलिए पूरा आर्टिकल पढ़ें ||




Seo Kya hai

    दोस्तों आप सब चाहते हैं की ट्रैफिक कहाँ से लायें सबसे कम ट्रैफिक आता है तो आप यह जरूर सोचते होंगे की ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक केसे लायें आपने थोड़ी यूट्यूब विडियो देखने के बाद आपको समझ आता है की ट्रैफिक वैसे ही नहीं आ जाता ट्रैफिक दो तरह का होता है जो की नीचे पॉइंट में दर्शाया गया है 

    1. दोस्तों आपने ट्रैफिक लेने के लिए अपनी पोस्ट लिख दी और आप अपने ब्लॉग को शेयर करते हैं अपने दोस्तों पर और सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं जो की ट्रैफिक आता हैं लेकिन कुछ काम का नहीं होता हैं दोस्तों ऐसे ट्रैफिक गूगल या एडसेंस मान्य नहीं करता है इसीलिए आपको दूसरा पॉइंट पढना जरूरी है 

    2. दोस्तों आपको अगर ट्रैफिक बिलकुल ओर्गानिक मिलाना चाहीये जो की गूगल से आता है और गूगल से ओर्गानिक ट्रैफिक Seo Kya Hai  और वह Seo फ्रेंडली पोस्ट लिख कर मिलेगा Seo फ्रेंडली पोस्ट केसे लिखें यह बात बताने के लिए जो आप पोस्ट पढ़ रहे हैं वोह पोरी की पूरे पोस्ट इसलिए ही है दोस्तों मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए पूरे के पूरे 5 दिन लाइट थे इसीलिए आप भी म्हणत कीजिय पोस्ट पढकर |


    दोस्तों आप मैं से 90% लोग कुछ सवाल ढूँढने के लिए गूगल अथवा सर्च इंजन का उपयोग करते हैं आपाने जो सर्च किया है वो भी सो या सर्च इंजन है तोह आप को भी इन दोनों का ही ध्यान अच्चा रखना होगा पोस्ट लिखते समय आप इन दोनों चीजो को अच्छी तरह कर लीजिये 

    Search engine Optimization कितने प्रकार के होते हैं 

    दोस्तों यह भी दो प्रकार के होते हैं जो किनिचे दर्शाए गए हैं 

    1. Search Engine Marketing (Sem)

    2. Search Engine Optimization (Seo)


    Sem kya hai इसका उपयोग केसे करते हैं 

    Sem का मतलब है Paid Marketing हम गूगल एडसेंस पर भी दो तरह के अकाउंट बना सकते हैं एक से हम खुद Ads दिखा सकते हैं जो की गूगल एडसेंस पर Advertisement करके और गूगल को पैसे देकर अपनी साईट का ऐड दिखाकर पैसे कमाते हैं यह भी Sem कहलाता है और ऐसे ही Sem करने का तरीका है 



    Seo Kya Hai इसका उपयोग केसे करते हैं 

    Seo का मतलब है की गूगल को हम बिना पैसे देकर डायरेक्ट गूगल से पैसे कमायें और ORGANIC TRAFFIC लायें इसी को Seo कहते हैं और आज हम इस पोस्ट मैं Seo Kya Hai इसी के बारे मैं बात करेंगे 

    Seo Kya Hai फुल प्रोसेस 2021

    Seo एक ऐसा प्रोसेस है जो की हमारी पोस्ट को रैंक करने मैं हमारी मदद करता है और रैंक होने के बाद Visitors
    को लाता है और Organic Traffic लेन मैं मदद करता है Seo Friendly पोस्ट लिखने से हमें ज्यादा से ज्यादा Visitors मिल सकें 

    एक ब्लॉग \ वेबसाइट बनाने के लिए हमें काफी महनत करनी पड़ती है  वेबसाइट को गूगल के SERP (SEARCH ENGINE RESULT PAGE) इसे करने के लिए कई सारी बातों को ध्यान मैं रखना पड़ता है और काफी मेहनत करनी पड़ती है मैंने भी की थी एक नए ब्लोगर के लिए सक्सेस होने मैं काफी समय लगातःई इसीलिए आपको भी धैर्य रखना पड़ता है 

    Google Main First Page में रैंक केसे करें और रैंक करना क्यों जरुरी हैं 

    दोस्तों हर ब्लॉगर की मेहनत करने के बाद यही कोशिश रहती है की उसका Blog Post को गूगल में रैंक कब होगी और केसे होगी दोस्तों मैंने अपनी पोस्ट मैं कई बार देखा है की पोस्ट में काफी मेहनत के बाद पोस्ट इंडेक्स नहीं होती है और मेहनत ख़राब हो जाती है  Blog Post को गूगल में रैंक करने के बाद First Page पर इसीलिए लेन की कोशिश करते हैं की अगर कोई सर्च कर रहा है तो 100% में से 94% लोग फर्स्ट पेज पर क्लिक करते हैं 

    ऐसे में हर बिसनेस करते हैं तो यही कोशिश होती है की वह SERP में पहले पेज पर आयें ताकि वह अपने साथ ही ब्लोगेर से आगे निकल सके इसलिए Seo Kya Hai इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है 

    Seo Kya Hai और क्यों जरूरी है 

    अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिये की जैसी हम और आप पोस्ट लिख रहे हैं वैसी ही लाखों पोस्ट रोज गूगल पर Publish की जाती हैं लेकिन उनमें से कुछ  पोस्ट ही गूगल मैं सर्च इंजन पर Top पर रैंक करते हैं 

    ऐसा इसलिए होता है की गूगल का Algorithm बहुत ज्यादा Support  करता है आप अपनी पोस्ट लिखने से पहले कुछ चीजों का ज्यादा ध्यान देना जरूरी है और गूगल मैं आप जब पोस्ट Publish करते हैं तो गूगल  Algorithm गूगल में रैंक करने से पहले कई चीजो की जांच करता हैं और उसके बाद वह निर्णय करते है की पोस्ट किस कीवर्ड पर रैंक करनी चाहीए और कौन से Position में रैंक करेगा 

    गूगल की हमेशा यही कोशिश रहती है की वह हमेशा क्वालिटी पोस्ट को ही रैंक करे और पहले पेज पर लाये इसके लिए कई सारे Search Factors का ध्यान रखना पड़ता है 

    Seo Kya Hai और इसके जरिए हम इन्हीं नियमों का ध्यान रख पाते हैं 

    आप लोग मान कर चलिए आप एक ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं जिसका टाइटल है "seo kya hai" तो आप इस टाइटल को गूगल में सर्च कर रहे हैं तो कितने सरे रिजल्ट आयेंगे चित्र द्वारा स्वयं ही देखें 


    दोस्तों आप चित्र में देख रहे हैं की जो टाइटल हमने सर्च किया था उसके रिजल्ट और पहले से ही पेज कितने हैं जो की केवोर्ड से जुडी जानकारी साझा कर रहे हैं जो की 33,80,00,000 Pages पहले से ही मौजूद हैं गूगल में हैं अब हम लोगों को ज्यादा महानत करके इन सब ब्लोग्स को पीछे छोड़कर आगे जाना हैं जो की हमारा ब्लॉग पोस्ट First Page पर रैंक करे और Topमें आ जाये यह भी बिना Seo के संभव नहीं हैं 

    लेकिन आप ऐसा भी कर सकते हैं की आप उन कीयवर्ड पर भी पोस्ट लिख सकते है जिन पर बिलकुल भी Compitition नहीं हैं यदी आपका आर्टिकल पर Seo नहीं करेंगे तो आपने जिस Topic पर पोस्ट लिखा है उसी Topic पर कोई दूसरा बंदा पोस्ट लिख कर आपसे आगे निकल सकता है और Top पर आ जायेगा इसी वजह से तो Seo Kya Hai यह जानना है हमारी पोस्ट द्वारा और Seo Techunics का उपयोग करना इसीलिए तो जरुरी है 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ