Header Ads Widget

Pro Blogger Sitemap Kaise Banaye ? Hindi Main Step-By-Step

दोस्तों हम आज इस पोस्ट में   Pro Blogger Sitemap Kaise Banaye  ? Hindi Main Step-By-Step वो भी बिलकुल फ्री में साईटमैप केसे बनायें इसे के बारे में आज हम बात करने वाले हैं Blogger Main




दोस्तों वैसे तो सभी के ब्लॉग नए ही होते हैं या फिर आपने बनाया है तो हम यहाँ पर जानेंगे की Sitemap Kaise Banaye आपका ब्लॉग चाहे दोस्तों Blogger पर हो या Wordpress पर आज हम दोनों की बात करेंगे और साथ ही जानेंगे की दोनों हेई प्लेटफॉर्म्स पर पर Xml Sitemap Submit करने का तरीका जानेंगे 

लेकिन हम इसमें सबसे पहले कुछ भी करने से पहले यह जानेंगे की Xml Sitemap क्या है इसे हम Crawler And Indexing Setting के नाम से भी जाना जाता है और साथ में ये भी जनेगे की इसमें अपना ब्लॉग Add करने से क्या फायदे हैं

     

    Sitemap Kaise Banaye और Sitemap क्या है 

    दोस्तों अगर आपकी साईट भी गूंगले में इंडेक्स नहीं कर रही है तो आप बिलकुल चिंता मत करो आज की ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी अपनी साईट को Google में index कर पाओगे यह Sitemap Google Search Console में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए दोस्तों इसे आपको जानना और इसके बारे में जानकारी ग्रहण करना आपके लिए बहुत जरुरी है 

    दोस्तों Sitemap एक गूगल का सर्च इंजन हैं जो की हमारी साईट को गूगल पर इंडेक्स करता है और दोस्तों हर कोई जानता है की जब तक हमारी साईट गूगल पर इंडेक्स या रैंक नहीं करेगी तब तक कोई फायदा नहीं हैं हमें मेहनत करने का अगर आप महेनत कर रहे हो तो आपको Sitemap करना जरुरी है 

    Sitemap Kaise Banaye या फिर इसका दूसरा नाम क्या है

    यह भी आज हम इस पोस्ट के जरिए जानेंगे तो दोस्तों अगर आप भी नए blogger हैं तो आपके लिए यह करना बहुत जरुरी है Sitemap का दूसरा नाम Search Engine Optimization का दूसरा भाग होता है इसलिए आप इसे स्किप नहीं कर सकते हैं वैसे दोस्तों कोई भी हो हर व्यक्ति चाहता है की हमारी साईट पर Organic Traffic आये वो भी बहुत ज्यादा और Organic Traffic के लिए आपको अपने ब्लॉग पर साईटमैप को लागू करना होगा 

    दोस्तों Sitemap Kaise Banaye यही सोच रहे है तो सोचना छोड़ दीजीये क्योंकि Sitemap एक Extention होता है जिसे हम .Xml के नाम से भी जान सकते हैं वैसे तो दोस्तों अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो कोई बात नहीं हैं लेकिन आपको बस इंतना पता होना चाहिये की यह एक file हैं जिसमें आपके सभी पोस्ट्स एवं पेजेज उनके Url के रूप में संरक्षित रहते हैं 

     Blogger Sitemap Kaise Banaye दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग में छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा कुछ भी changes करते हो या नया पोस्ट डालते हो तो Sitemap के जरिए ही गूगल इसे इंडेक्स करता है और आपको पता भी होगा शायद की पहले आप अपने पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डालते थे और फिर Search Console के जरिए आपको उसे रैंक करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हैं आपकी पोस्ट के Url को अब सर्च कंसोल में इंडेक्स करने की जरुरत नहीं पड़ती है Sitemap के जरिए Google में आपका Url अपने आप ही Index हो जाता है 

    दोस्तों इतना ही नहीं बल्कि Sitemap की अब अहम् भूमिका होती है यहाँ तक की अगर आपने पोस्ट को लिख दीया है और फिर आप उसे Update करना चहा रहे हैं तो आपने कब और क्या पोस्ट में अपडेट किया है वो भी Google तक Sitemap ही पहुंचाता है 

    और जब आप अपने पेज को पेज या पोस्ट नया हो या पुराना Sitemap ही Crawler आपके पेज को Crawl कर लेता है और फिर गूगल ही उसे रैंक करता है और फिर वह पोस्ट या पेज गूगल में सर्च इंजन में दिखने लगती है अब आप उसमें जैसा काम करेंगे या फिर आप ज्यादा मेहनत करके उसे First Page या Second Page पर लाना आपका काम होता है आप आगे चलकर जैसा काम करेंगे वह वैसे ही First Page या Second Page दिखने लगेगा 

    ये भी पढ़े
    Free Blog Kaise Banaye Wo Bhee Paise Kamane Wala Blog

    Blogger Sitemap Kaise Banaye Aur Check Kare

    दोस्तों आप भी अपना ब्लॉग चेक करना चाहते हैं की हमारा ब्लॉग Sitemap में है या नहीं तो आपको सर्च करना हैं XMLSITEMAP आपको बस गूगल में यही टाइप करना हैं टाइप करने के बाद आपको अनेकों साईट गूगल पर देखने को मिलेंगी आपको जो साईट अच्छी लगे उसमें चैक कर लीजीये आप 

    दोस्तों आपका ब्लॉग Wordpress पर हो या फिर Blogger पर आज हम दोनों का ही बताएँगे तो आप उसे चेक कर सकते हैं तो आपको Google में अपने Domain Name के आगे एक्सटेंशन को टाइप करके गूगल में सर्च करना हैं /sitemap.xml

    मैं आपको उदहारण के लिए बता दूं की मेरा Domain Name है sarkariyojanabest2.blogspot.com तो मैं अपना SITEMAP CHECK करने के लिए गूगल में सर्च करूँगा और जैसा की आपको भी चित्र मैं दर्शाया है मैंने नीचे और आपको मेरा साईटमैप दिखाई देगी 



    Wordpress Sitemap Kaise Banaye Aur Check Karen

    दोस्तों आप भी अपना वर्डप्रेस ब्लॉग चेक करना चाहते हैं की हमारा वर्डप्रेस ब्लॉग Sitemap में है या नहीं तो आपको सर्च करना हैं XMLSITEMAP आपको बस गूगल में यही टाइप करना हैं टाइप करने के बाद आपको अनेकों साईट गूगल पर देखने को मिलेंगी आपको जो साईट अच्छी लगे उसमें चैक कर लीजीये आप लोग 

    दोस्तों जैसे हमने Blogger में Sitemap को चेक किया था सेम ऐसे ही वर्डप्रेस का करना है लेकिन उसके लिए कोड अलग है हमारा ब्लॉग वर्डप्रेस पर है इसलिए यहाँ पर आपको वर्डप्रेस में ही आपको एक Yoast Seo के नाम से ही प्लगइन मिल जायेगी वहां पर आप खुद से अपना Sitemap Generate कर सकते हैं 

    और वर्ड प्रेस के साईटमैप को चेक करने के लिए अलग से आपको ब्राउज़र में सर्च करना होगा आपको यहाँ पर अपने डोमेन नेम के आगे sitemap_index.xml लिखकर सर्च करना होगा 

    तो आप ऐसे करके अपने साईट का ऐसे करके साईटमैप चेक कर सकते हो और चेक करके पता भी कर सकते हो की हमारे ब्लॉग का साईटमैप बना है या नहीं 

    तो दोस्तों हमने इसी पोस्ट में आपको कई बातों का जिक्र किया था और अब हम आगे जानेंगे की Sitemap Kaise Banaye इसका Process 

    Blogger Sitemap Kaise Banaye

    दोस्तों अगर आपका साईट वर्डप्रेस पर है और आप अपने वर्डप्रेस में Yoast Plugin का यूज कर रहे है तो आपको अपनी साईट पर Sitemap Generate करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि यह PLugin खुद ही Sitemap Generate कर लेती है 

    दोस्तों अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो आपको Sitemap बनाने की जरुरत पड़ेगी क्योंकि यहाँ पर किसी भी तरह की Plugins नहीं होती हैं तो दोस्तों आपने अपने Blog में Custom Domain Add किया हो या नहीं किया हो दोनों का Sitemap बनाने का Process एक जैसा ही होता है 

    Sitemap Kaise Banaye

    दोस्तों अगर आप Blogger पर आप अपना Blog बना रहे हो तो यहाँ पर Sitemap Generate करने के मैंने इसी में आपको एक लिंक दी है आपको उसी के ऊपर क्लिक करना हैं Blogger Sitemap Generator

    दोस्तों आपको जो मैंने एक लिंक दिया है और आप उसी साईट पर पहुँच जायेंगे उस साईट पर जाने के बाद आपको नीचे की ओर आना हैं नीचे की ओर आने के बाद आपको एक Box दिखाई देगा जिसमें पहले से एक Domain डाला होगा पहले से ही आपको उस लिंक या Domain को वहां से हटा देना हैं और अपना Url आपको लिखना हैं या फिर आपको उसमें Paste कर देना हैं और पेस्ट कर देने के बाद आपको दाहीने साइड में Generate Sitemap के ऊपर आपको क्लिक करने होगा जैसा की चित्र में दर्शाया गया है 



    और अब आपको आगे जाने के बाद आपके सामने आपका generate sitemap.xml का कोड मिल जाएगा और आपको ऊपर की दो लाइन छोड़कर बाकी नीचे की लाइन को Copy Codeको कर लेना हैं जैसा की चित्र में दर्शाया गया  है 

    Blogger Search Preferences Settings

    तो दोस्तों आपको वो Code Copy करने के बाद आपको अपने Blogger Dashboard पर आना है Blogger डैशबोर्ड पर आने के बाद आपको दाहीने साइड में देखना हैं की वहां पर एक Option होगा जो की Setting के नाम से होगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना हैं

    और फिर सेटिंग आपके सामने खुल जायेंगी और फिर आपको नीचे जाना हैं नीचे जाने के बाद वहां आपको खोजना हैं Enable Custom Robots.Txt आपको कहीं न कहीं मिल जायेगा और मिलने के बाद आपको वहां एक छोटा सा बटन मिलेगा जो की Off होगा आप्कोउस बटन को On कर देना हैं ON करने के बाद आपको एक और आप्शन नीचे मिल जायेगा जो की Custom Robots.Txt का होगा आपने वो कोड कॉपी किया था आपको वह कोड पेस्ट कर देना हैं और फिर उसे सेव कर देना हैं 

    दोस्तों अब हमारा Sitemap Kaise Banaye यह Proccess समाप्त हो गयी है अब आगे गूगल सर्च कंसोल में अपनी साईट को केसे ऐड करें इसका Process थोडा सा रहा गया है जिसको हम अब आगे पूरा करेंगे 

    इसके लिए आपको Enable Custom Robots.Txt के थोड़े से ही नीचे एक आप्शन Google Search Console दिखाई देगा आपको उसके ऊपर आपको क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद वह पेज आपको Redirect करेगा और गूगल सर्च कांसोल पेज पर ले जायेगा 

    अब यहाँ आपको गूगल सर्च कंसोल के पेज पर आना हैं और आपको यहाँ पर वही वाला डोमेन चूज करना हैं जिस डोमेन का आपने अभी अभी Sitemap Generate किया था 

    और आपको दाहिने साइड में आपको आने के बाद आपको Sitemap का आप्शन दिखाई देगा आपको उसी के ऊपर क्लिक करना हैं और क्लिक करने के बाद और आपको दाहिने साइड में या पेज के बीच में आपको डोमेन नेम दिखाई देगा और उसी में आगे लिखा रहेगा Enter Sitemap URL.

    अब आपको जहाँ Enter Sitemap URL. यह लिखा होगा वहां पर आपको sitemap.xml लिखना होगा और लिखने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा सुम्बित करने के बाद पेंडिंग दिखई देगा और कम से कम आधा घंटे के बाद वह Success लिखा आ जायेगा  लेकिन आपको ध्यान रहे की ये सभी सेटिंग्स एक या दो पेज या फिर पोस्ट लिखने के बाद करनी हैं 

    Blogger Sitemap Kaise Banaye

    दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरी Blogger Sitemap Kaise Banaye यह पोस्ट काफी पसंद आयी होगी वो भी बिलकुल फ्री में साईटमैप केसे बनायें इसे के बारे में आज हम बात की हैं वो भी Blogger और Wordpress में 

    दोस्तों आपको इस पोस्ट Blogger Sitemap Kaise Banaye में कोई बात समझ नहीं आयी हैं तो आप हमसे नीछे जाकर संपर्क फॉर्म के द्वारा संपर्क भी कर सकते हैं और या कमेंट भी कर सकते हैं अगर आपके मन में कैसा भी सवाल या सुझाव हो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं मैं आपके सवालों का जबाब दूंगा या फिर में अगला पोस्ट आपके सवालों के मुताबिक ही लिखूंगा 

    विशेष सूचना :

    फ़िलहाल हमने इस पोस्ट में जाना हैं की Blogger Sitemap Kaise Banaye इस पोस्ट को हम यहीं समाप्त करते हैं 

    धन्यवाद् दोस्तों अब में आपसे विदा चाहूँगा 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ