Header Ads Widget

Pro Blog Post Kaise Likhe Jo Google Par Rank Karen

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं || Post Kaise Likhe वो भी ब्लॉगर में बिलकुल फ्री में पोस्ट कैसे लिखें || हम आज इसी पर बात करने हैं की पोस्ट केसे लिखते हैं || 2021 मैं 

Pro Post Kaise Likhe? Blogger Post 2021 (Hindi Tutorial 2021) पहली Blog Post कैसे लिखें जो Google पर Rank करें - पूरी जानकारी


दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट से पहले हमने आपको बताया था की अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करते हैं तो Seo Kya Hai हमने आपको यही बताया था अगर आपने नहीं देखि है वोह हमारी पोस्ट तो आप लोग जरुर देखिएगा क्यूंकि आपके लिए फायदेमंद हैं तो दोस्तों आपने एक Free ब्लॉग बना तो लिया लेकिन आप यह नहीं जानते की Post Kaise Likhe तो मेरी ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए शायद कुछ मदद कर सकेगी 




दोस्तों ये सवाल शायद आप भी सोच रहे होंगे जो सवाल मेरे दिमाग में चलता था वोह जब में ब्लॉग्गिंग करने और सीखने लगा था तब दोस्तों जो आप पोस्ट पढ़ रहे हैं वो भी एक Free ब्लॉग पर हैं जैसे की शायद आपकी भी होगी नहीं तो ज्यादा तरह लोग Wordpress यूज करते हैं आपने भी शायद Free वाला ब्लौग बना लिया होगा तभी आप यह पोस्ट पढने आये हैं अगर बना लिया है बहुत अच्छी बात है 

Post Kaise Likhe

दोस्तों अगर आपने भी अपना एक Paid या Free वाला दोनों में से कोई भी ब्लौग बना लिया है तो अच्छी बात है तो दोस्तों आज हम एक आर्टिकल केसे लिखें उसकी बात करेंगे  उसमें कुछ आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं इसलिए आज हम इस पोस्ट या आर्टिकल के माध्यम से यह बताना चाहते हैं की Post Kaise Likhe उसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं 

Blogger में Post लिखना और उसे Publish करना बहुत ही आसान हैं जो पोस्ट आप पढ़ रे हैं इसे पढ़ने के बाद यह काम और भी आसान हो जायेगा इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ना

 
     

    Blogger Mein Post Kaise Likhe?

    दोस्तों आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा आपको फ्री वाला या आप पेड भी कर सकते हो या आप Blogger.com वाली साईट पर जाकर आपना फ्री वाला ब्लौग बना सकते हो ||

    इसके बाद आपको जो Steps नीचे दिखाई दे रहीं हैं उन पर ध्यान देना है और उन्हें Follow करना हैं ;

    1. सबसे पहले आपको ब्लोगेर को ओपन करना हैं और लॉग इन करना हैं 
    2. आपने 1 से ज्यादा कोई और भी ब्लॉग बना रखे हैं तो आप उस ब्लौग को चुनो जिसमें आप अपनी पोस्ट लिखना चाहते हैं 

    इसका Interface कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसा की चित्र में दर्शाया गया है 




    दोस्तों आपको इसमें सबसे पहले पोस्ट जो की हमारा Surcker नंबर 1 है उस पर क्लिक करना हैं और फिर उस पर क्लिक करने के बाद आपको प्लस का निशाँ दिखाई दे रहा है Surcker नंबर 2 पर क्लिक करना हैं जो की चिन्त्र में दर्शया गया है कुछ इस प्रकार दिखाई देगा 



    दोस्तों आप जिस बारे में ब्लोग पर पोस्ट या आर्टिकल लिखना चाहते हैं आप उस बारे में पोस्ट लिख सकते हैं उसमें सबसे पहले आपको keyword समेतेक अच्छा सा टाइटल डालना या लिखना है अपनी पोस्ट से मिला जुला टाइटल हो उसके बाद बीच मैं जो दिखाई दे रहा हैं उसमें आप अपना लेखन कार्य शुरू कर सकते हैं 

    Blogger Post Kaise Likhen 2021 Main

    दोस्तों ब्लॉगर में जब आप पोस्ट लिख रहे होते हैं तो आपको सबसे पहले एक Content सोचना होता है और उसे आप Notepad में अच्छी तरह लिख लिजीये और लिखने के बाद आपको अपने पोस्ट के हिसाब से एक Keyword सर्च करना है और कीवर्ड को आप अपनी पोस्ट में कम से कम 4-5 बार अपना Keyword डाल देना हैं कीवर्ड डाल देने के बाद आपको अपनी पोस्ट को Seo Friendly बनाना है पोस्ट लिखते समय आपको और आपका Focus सिर्फ पोस्ट लिखने पर ही होना चाहीए 

    Blogger के ब्लॉग पोस्ट में Text Formatting कैसे करें?

    दोस्तों जब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं तो कई बार हमने देखा है की जो हमने Text किया है उसे या अलग अलग Sentences को अलग अलग फॉर्मेटमें लिखने की जरुरत पड़ती हैं ताकी हम जो पोस्ट लिख रहे हैं Post Kaise Likhe उसमें प्रभावी बैटन को लोगों तक पहुंचा सकें 

    दोस्तों आपने देखा होगा की ब्लॉगर के पोस्ट आडिटर में एक टूल्स बार है जिसमें शुरू के 8 Options Text Formatting के लिए हैं जो की नीचे दिए गए हैं वो इस प्रकार हैं;

    Bold

    Italic

    Underline

    Paragraph Format

    Font Size

    Font Type

    Text Colour

    Text Background Colour

    दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले जो आपने लिखा है उसे या किसी Sentenceपर क्लिक कीजिये क्लिक करने के बाद ऊपर दिए गए उन Sentence पर क्लिक कर के उसे चेंज कर सकते हो और फिर ऊपर दिए गए चित्र में आपने देखा होगा टूल बार में जाने के बाद Icons पर क्लिक करने के बाद आप जिस Sentence को आप बदलना चाहते हो उसे बदल सकते हो आसानी के साथ हो जायेगा 

    दोस्तों शुरू में आप उन सभी Option पर क्लिक करके आप्खुद से देख सकते हो और उनका उपयोग भी कर सकते हो साथ हेई उनका उपयोग करके उन्हें देख ली जियेगा इससे आगे आपको बहुत ही आसानी होगी पोस्ट या आर्टिकल लिखने में इन Tools का उपयोग कब और कहाँ , केसे कब करना है आपके मन में से ये सभी सवाल हट जायेंगे और पोस्ट या आर्टिकल लिखने में आपको बहुत आसानी होगी और जल्दी लिख सकोगे अपना आर्टिकल आपको बस यही समझाना हैं 

    Blogger को क्या जानना चाहिए और क्या नहीं  Post Kaise Likhe?

    दोस्तों आपको सबसे पहले आपको यही समझाना हैं की Paragraph Formmating क्या हैं इसके बारे में हम कुछ सवाल आपके ददोर करना चाहते हैं ध्यान पूर्वक पढ ली जीयेगा एक ब्लोग्गेर को क्या जानना चाहीए 

     Paragraph Formmating के लिए कुछ Option दीये गए हैं जिन्हें आप पढ़ लीजियेगा 

    1. Majour Heading (H1)

    2. Heading (H2)

    3. Sub Heading (H3)

    4. Minour Heading (H4)

    5. Normal


    दोस्तों H1 से लेकर H4 तक बहुत से Option दिए गए है जो की एक ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिया बहुत ही काम आते हैं और 4 प्रकार की हैडिंग दी गयी हैं दोस्तों इनमें से H1 मेजर हैडिंग का साइज़ सबसे बड़ा होता हैं इन सभी का उपयोग हैडिंग लिखने के लीये किया जाता है जबकि Paragraph लिखने के लिए नार्मल का उपयोग किया जाता है नार्मल साइज़ सबसे छोटा साइज़ होता है 


    ब्लॉग पोस्ट में Image केसे ऐड करते हैं 

    दोस्तों एक पोस्ट में Image जिन्हें आप लोग फोटो कहते हैं उन्हें पोस्ट में ऐड केसे करते हैं दोस्तों आर्टिकल में Image या फोटो डालना उस पोस्ट को सुदर बनाता है और उस पोस्ट की सुन्दरता बढ़ जाती है और जो आपकी पोस्ट पढ़ रहा है उसका भी इंटरेस्ट बढ़ जाता है फोटो को देख कर आज हम उसके बबरे में भी बात करेंगे इसके लिए जब आप कोई आर्टिकल या पोस्ट लिख रहे हो तो आप भी 1 कम से कम फोटो या Image जरूर ऐड करें Post Kaise Likhe?

    इसके लिए आपको Insert Image पर आपको जाना है जाने के बाद उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको चित्र द्वारा समझाया गया है निचे चित्र दिया गया है ध्यान पूर्वक जरुर देखें 

    आपको दोस्तो चित्र को देखकर पता चल गया होगाकि Image या फोटो अपनी पोस्ट में केसे और क्यों डालें

    Blogger में Link केसे बनाते हैं Post Kaise Likhe?

    दोस्तों अगर आप भी अपनी पोस्ट या आर्टिकल में भी किसी और पेज या अपनी किसी और पोस्ट की लिंक देना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर ये काम आप और भी आसन हो जायेगा 

    दोस्तों आपको सबसे पहले आपने उस Text को Select करना हैं जिस Text पर आप अपनी Link डालना चाहते हों और फिरर जैसा की चित्र में बताया गयाहै आपको भी उसी प्रकार से करना हैं नहीं तो में बता देता हूँ सबसे पहले आपको Insert Or Edit Link पर क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आप्शन आएगा आपको उसमें अपनी लिंक डाल देनी हैं 


    Blogger में लेबल क्या है?  इसका उपयोग केसे करें? 

    दोस्तों आप अपनी पोस्टों को अलग - अलग Category में विभाजित करना चाहते हैं तो आपको ये Heading जरुर पढनी चाहिये दोस्तों अगर आप भी अपने आर्टिकल को अलग - अलग Category में विभाजित करेंगे इसे ही लेबल कहते हैं दोस्तों आप मानकर चलिए की आप अपना एक ब्लॉग "Hindi Tutorial" का बना रहे हो तो आप अपने इस ब्लॉग पर कुछ भी डालना चाहोगे तो आपको लेबल नीचे दिए गए चित्र के अनुसार दिखाई देंगे आपने जो Header में लेबल बना कर रखे हैं उन्ही को लेबल कहते है आप उसमें कुछ भी Heading बना सकते हो जैसा चित्रमें दर्शाया गया है 




    दोस्तों आप लोगों को इसे बल्कि लेबल को Create करने से आपकी पोस्ट को Rank करने अथवा पोस्ट्स को Manage करने में आसानी होती है इसका उपयोग करना आपके लिए जरुरी है इसलिए आपको इसे करना जरुरी है आप अगर एक पोस्ट लिख रहे हैं तो आप को कितनी भी लेबल क्यूँ नहीं हो आप अधिक लेबल का उपयोग कर सकते हो 

    Blogger में Permalink क्या है?

    दोस्तों आप सोच रहे होंगे की (Post Kaise Likhe?) को लिखने के बाद Blogger में Permalink क्या है और इसे केसे बनाते हैं आप जब पोस्ट लिखते हैं तो आपका जो यूआरएल यानि की Address होता है जिसके द्वारा इसे Search अथवा खोजा जाता है और Access किया जाता है  उसी को हम Permalink कहते हैं यही बहुत महत्वपूर्ण होता है इसीलिए आप जो पोस्ट लिख रहे हैं उसी को ऐसे ही रहने दें अथवा आप अपने अनुसार उसे Change कर सकते हैं 

    दोस्तों कभी भी आपने देखा होगा की ये आपकी पोस्ट के Title के अनुसार Change हो जाता है परन्तु आप इसे अपने अनुसार Change करके आपने उसे Set करना चाहिये अगर आप उसे Change नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं हैं अगर आप उसे चेंज करना चाहते हैं तो तो Permalink में जाकर उसे बदल सकते हैं या उसे चेंज पर जाकर Edit कर सकते हैं 

    दोस्तों अपने पोस्ट का Permalink सरल और छोटा हमेशा करना या रखना चाहिये और उसकी कोशिश करिए की वह छोटा होना चाहिये वरना यह Search Engine Optimization के लिए भी Important हैं 

    Search Description में क्या लिखें और केसे लिखें Post Kaise Likhe?

    दोस्तों आपने कभी देखा हैं तो आपके साथ काम करने वाले लोग भी Search Description को खाली छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आता की वह इसमें क्या लिखें और समझ में न आने के बाद उसे खाली छोड़ देते हैं क्योंकि उसका उपयोग क्या है और केसे करते हैं और इससे क्या होता हैं 

    दोस्तों आप लोगों ने देखा होगा की आप जब कोई भी और किसी तरह की पोस्ट लिख रहें हैं और आपने उस पोस्ट को Publish भी कर दिया हैं और वह Rank करने लगता है तो वहां आपके बारे में एक Search Description दिखाई देता है जो की चित्र में दिखाई दे रहा है जैसे आपने कुछ भी सर्च किया है तो आप उसे ही पढ़कर उस पोस्ट के अन्दर जायेंगे 


    दोस्तों अगर आप कोई भी या किसी तरह की पोस्ट या आर्टिकल लिख रहे हो तो आपको उसके ऊपर एक छोटा सा Search Descripition लिखना जरुरी है इसमें आप अपने आर्टिकल या पोस्ट के बारे में Short में लिखें और आप लोगों को ध्यान से लिखना है की आप जो पोस्ट या आर्टिकल लिख रहे हैं वोह किस तरह का हैं लोग उसे शोर्ट में किस तरह का Search करते हैं जिससे की बहुत से Visitors उसे पढ़कर आपकी साईट पर आ जायेंगे और विजिट भी करेंगे 

    Blogger में Post Kaise Likhe? 

    दोस्तों अगर आप कोई भी पोस्ट लिख रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहीय की आप अपने पोस्ट को रहा मिला कर लिखना हैं जिससे की जो आपकी साईट पर विजिट कर रहा है उसे पढ़ने और समझने में आसानी हो आपने जो पोस्ट में लिखा हैं उसे धीरज के साथ बैधाकर और समझकर लिखना हैं और सरल शब्दों में भी लिखना हैं बेवजह आपको किसी भी Font या Text का उपयोग नहीं करना हैं जिससे की आपकी पोस्ट को पढ़ने और समझने में कठिनाई होती हैं 

    विशेष सूचना 

    दोस्तों मैंने जो बात इस पोस्ट के माध्यम से बताई हैं आपको लगता है की आपको या नए ब्लॉगर को इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पोस्ट या आर्टिकल लिखने में आसानी होगी हमने इस पोस्ट के माध्यम से Basic जानकारीयांदी हैं और मुझे और मेरी Team को उम्मीद है की आपको यहाँ पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सब कुछ समझ में आ गया होगा और आपको यह भी समझ आजायेगा की Blogger Post Kaise Likhe उम्मीद है की आप जल्द ही पोस्ट को पढ़कर सीख जायेंगे और आपको ये पोस्ट पसंद भी आई होगी 


    दोस्तों हम ऐसे ही आपके लिया पोस्ट और आर्टिकल लेट रहेंगे आप हमारी इसी साईट को Daily चेक करते रहना 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ