Header Ads Widget

Pro Blogging Kya Hai ? Blogging Kese Karte Hain

 दोस्तों हम आज इस पोस्ट में  Blogging Kya Hai? Blogging Kese Karte Hain  वो भी बिलकुल फ्री ब्लॉग्गिंग क्या है? ब्लॉग्गिंग केसे करते हैं इसे के बारे में आज हम बात करने वाले हैं Blogger Main

 दोस्तों हम आज इस पोस्ट में  Blogging Kya Hai? इससे क्या फायदा होता है और किस प्रकार से ब्लॉग्गिंग करनी पड़ती हैं ब्लॉग्गिंग करने के बाद आप कितने पैसे कमा सकते हैं आज हम इस पोस्ट या आर्टिकल में हम आज इनकी ही बात करने वाले हैं आपके जो मन में सवाल हैं आज हम उनकी भी बात करेंगे और कई प्रकार के दिलचस्प आंकड़े की भी बात करेंगे 






तो दोस्तों आप भी गूगल पर सर्च करके देख सकते हो की 2011 अक्टूबर तक दुनिया में लगभग 18 करोड़ 01 लाख Blogs बने थे गूगल पर लेकिन 2011 के बाद इसकी रफ़्तार बदती गयी और आज अनुमान के मुताबिक पूरे इंटरनेट पर मौजूद Blogs 45 करोड़ से भी ज्यादा हैं इन Blogs पर एक महीने में लगभग 75 करोड़ से भी ज्यादा पोस्ट लिखे जाते हैं 

दोस्तों अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो तो मुझे अंदाज़ है की आप भी Blogging Kya Hai यह सोच रहे होंगे दोस्तों हर महीने आप और हम ही कम से कम 100 से ज्यादा पोस्ट या आर्टिकल Publish करते हैं और आप और हम जैसे कम से कम 40 करोड़ लोग इन Blogs पर जो पोस्ट Publish करते हैं उन्हें पढ़ते हैं भले ही चाहे इनकी उन्हें जानकारी हो न हो 



दोस्तों इन आंकड़ों से यह साबित हो जाता हैं की आज और 2011 में कितना अंतर हैं आज लोग Internet पर बहुत ही निर्धरित हो गया है और यह साबित हो जाता है की आज इन्टरनेट की दुनिया में ब्लॉग्गिंग कितनी महत्वपूर्ण है अगर आप भी Blogging Kya Hai और ब्लॉग्गिंग केसे करते हैं इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को जरुर पढ़िए



    Blogging Kya Hai ? Blogging Kese Karte Hain 

    ब्लॉग्गिंग का मतलब दोस्तों हर प्रकार की वेबसाइट बनाना हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग Digital Dairy के रूप में लोग उपयोग करते हैं और इस Digital Dairy पर वे अपना विचार और अनुभव शेयर करते हैं और उसी में अपनी इमेज, विडियो आदि शेयर करते हैं और अन्य लोगों से डिजिटल होकर उन्हें शेयर करते हैं या फिर साझा करते हैं 

    Blogging Post Kya Hai ?  ब्लॉग पर जो हम कंटेंट Publish करते हैं उसी को ब्लॉग्गिंग पोस्ट कहते हैं और एक ब्लॉग में आप और हम कई सारे पोस्ट अपलोड या पब्लिश का सकते हैं ब्लॉग पोस्ट पब्लिश तिथि के अनुसार ही ब्लॉग पोस्ट दिखाए जाते हैं और तिथि के अनुसार ही एक क्रम में आते हैं इसमें आप जब पोस्ट डाल रहे हैं तो आप जिन्हें पहले पब्लिश करेंगे वो बाद में और जिन्हें बाद में पब्लिश करते हैं वो पहले दिखाई देते हैं  

    Blogging Kya Hai ? Aur Ise Private kese Rakha Jata Hai

    दोस्तों जब आप एक ब्लॉग बना रहे हैं तो आप उसे प्राइवेट भी रख सकते हो ताकी दुसरे लोग उसे देख न सकें लेकिन इन्टरनेट पर मौजूद लोग ज्यादातर Bloggers के रूप मैं ही होते हैं जिन्हें कोई भी पढ़ सकते हैं 

    दोस्तों एक ब्लॉग को एक आदमी द्वारा या एक टीम द्वारा चलाया जाता है अब तो हमसे बड़े भी Corporate Bloggers भी इस दुनिया में कदम रख चुके हैं जो की गूगल पोस्ट को फर्स्ट पेज पर रैंक होटी हैं उनकी पोस्ट और वे अपना अनुभव और शेयर करते हैं जिनका अनुभव बढ़ता है और इस काम के लिए वे अपनी कई लोगों की टीम भी तैयार रखते हैं जो की हमसे और आप से ज्यादा मेहनत करके अपनी पोस्ट को फर्स्ट पेज में रैंक करा देते हैं 

    ब्लॉग पोस्ट को वह लोग सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter और साथ ही में वह अपने ग्रुप भी Whatsapp पर बना कर रखते हैं और वह उन्ही पर शेयर करते हैं और पोस्ट इंडेक्स होने से पहले ही रैंक हो जाती हैं 

    और साथ ही मैं हर ब्लॉग पोस्ट में भी कमेन्ट सेक्शन होता है जिसके बारे में हर कोई उस कंटेंट के बारे में अपनी राय दे सकता है अब तो ब्लॉग्गिंग को लोग एक बिसनेस के रूप में लोग उसे देखते हैं और कुछ लोग Blogging करने के बाद उसका करीयर बन गया है 

    ब्लॉग्गिंग का इतिहास (Blogging Kya Hai ?)

    सन 1994: Justin Hall नाम के एक अमेरिकन छात्र ने पूरी दुनिया का सबसे पहला Blog बनाया जो की Links.Net बनाया जिस पर वे अपनी निजी जिन्दगी से जुडे महत्वपूर्ण बातें लिखा करते थे वह इसे एक निजी डायरी के रूप में यूज करते थे 

    सन 1997: दोस्तों पहली बार "Weblog" शब्द का उपयोग Jorn Barger ने किया जो की रोबोट विजडम नाम ब्लॉग के एडिटर थे जो की उस ब्लॉग को Edit करते थे और बनाया किसी और ने था वो ब्लॉग जिसे वह यूज करते थे 

    सन 1998: दोस्तों एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेबसाइट डेवलपर Bruce Ableson ने Open Diary बनाया जिस पर वे यूजर डायरी लिख सकता था जिस पर वे प्राइवेसी सेटिंग के साथ पहला कमेन्ट सिस्टम भी जोड़ा गया था और यहीं से कमेन्ट सिस्टम की शुरुआत हुई 

    और दोस्तों यही था Blogging का इतिहास यहीं से दुनिया भर के लोगों ने अपनी शुरुआत की और Success भी होते गए और सन 2003 में गूगल कंपनी ने Blogger और Adsens कंपनी को खरीद लिया और फिर इसी प्रकार इसी सन में Matt Mullenweg ने Wordpress को लांच कर दीया और फिर लोग Wordpress के जरिए अपने Blogs बनाने लगे 

    Blogging Kya Hai ?

    लोग Blogging क्यों करते हैं ? ब्लॉग बनाने के फायदे हैं ?

    दोस्तों आप भी देख सकते हो की ब्लॉग बनाने के कई प्रकार के फायदे होते हैं और अलग - अलग लोग अपने अनुभव या अपनी जिन्दगी को शेयर कर रहे हैं और कुछ अपने फायदे के लिए उसे यूज कर रहे हैं कई लोगों का उद्देश्य इससे पैसे कमाना हैं तो कोई व्यक्ती इससे दूसरों की मदद करते है और उसी में खुश रहते हैं और ब्लॉग की मदद के लिए सदा तैयार रहते हैं 

    दोस्तों जब आपने कोई एक ब्लॉग बनाया हैं तो आपको भी पता होगा की ब्लॉग बनाने के अनेक फायदे हैं जो की इस प्रकार हैं 

    1. दोस्तों कुछ लोग अपने विचार इस पर शेयर करके अपने मन को हल्का कर लेते हैं 
    2. दोस्तों कुछ लोग अपनी जानकारीयाँ साझा करते हैं इस पर जिससे की किसी दुसरे को भी यह जानकारी आने लगे 
    3. ऑनलाइन वेबसाइट जो की नौकरी की होती हैं जिन्हें पोर्टफोलियो बना कर नया करते हैं 
    4. और कुछ लोग पैसे कमाने के लिए इसका उपयोग करते हैं 
    5. और कुछ लोग अपना नाम कमाने के लिए इसका उपयोग करते हैं 
    6. और कुछ लोग जैसे कोई अपना खुद का बिजनेस कर रहा है तो वो अपना बिजनेस आगे बढ़ने के लिए इसका उपयोग करते हैं और जो अपना बिजनेस आगे बढ़ने के लिए वो जिस Blog को बनाते हैं वह Blog Digital Marketing के लिए कहा जाता हैं 
    7. दोस्तों कुछ लोग इससे दुसरे लोगों की मदद करने के लिए भी इसका उपयोग करते है 

    आवश्यक सूचना :

    दोस्तों अगर इसमें जो मैंने बताया हैं इसमें अगर कोई भी फायदा छोट गया हैं तो आप मुझे नीचे कमेन्ट करके जरुर बताना क्योंकि मुझे भी तो आपसे भी सीखने के लिए मिलेगा जिससे मेरा अनुभव और भी बढेगा आप एक बात जरुर याद रखना की Blogging Kya Hai ?

    दोस्तों हमें इस पोस्ट के जरिए आपको यहीं बताना था अगर आपके समझ में कुछ और वही नहीं आया है तो आप मुझे नीचे पोस्ट के एक कमेंट सेक्शन भी दीये है आप उसमें मुझे बता सकते हैं की आपके क्या समझ में नहीं आया हैं 

    Conclusion - Blogging Kya Hai

    दोस्तों हमने पोस्ट में आपके सभी प्रश्न पूरे कर दीये हैं जो आपके मन में थे और इसी प्रकार हम Blogging को डिजिटल डायरी भी कह सकते हैं जो की इन्टरनेट पर एक वेबसाइट के रूप में प्रकाशित होती है और मौजूद भी रहती हैं इस पर हम अपने अनुभव या विचारों को भी शेयर करते हैं और किसी प्रकार का हम इस पर कुछ भी लिख सकते हैं और उसे आप लोगों के साथ भी साझा कर सकते हैं 

    लेकिन Blogging का मतलब अपने विचारों को साझा करना ही नहीं हैं आप कुछाच्छा करके अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हो और इसे आप अपने व्यवसाय के रूप में भी देख सकते हैं और दुनियाभर में भी लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं और इससे पैसे भी कम रहे हैं और आप भी एक अपना ब्लॉग बना सकते हो 

    उम्मीद है की जो हमने Blogging Kya Hai आपको इस पोस्ट के जरिए बताया है और ब्लॉग क्या है और इसे केसे करते हैं यह भी हमने इस पोस्ट के जरिए आप लोगों तक पहुँचाया हैं और इस सबके बारे में आपको भी जानकारी दी हैं अगराप्को हमारी यह जानकारी पसंद आई है या नहीं ये आप्मुझे मेरी पोस्ट के नीचे एक कमेन्ट सेक्शन दिया हूँ में आप उसमें मुझे बता सकते हो यदी अप्प मुजसे यह पूछना चाहते हैं की Seo kya hai तो आप मेरी इस्पोस्त को देख सकते हो वह एक Permalink है आप उस Link पर क्लिक करने के बाद आप मेरी उसी पोस्ट पर पहुँच जायेंगे और Blogging से जुड़े सवाल पूछना चाहते हैं तो आप मुझे मेरे About Us पेज द्वाराभी संपर्क का सकते हैं 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ